VaishnaviComputerCenter_Logo

CCC Online Test – Model Paper 8

CCC Online Test Model Paper 8
05Aug, 2025

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा माइक्रो-कंप्यूटर का एक उदाहरण है?

PC Images
(a). केवल 1 और 3
(b). केवल 1 और 2
(c). केवल 2 और 3
(d). उपरोक्त सभी

Q.2 कंप्यूटर का मूल कार्य कौन सा नहीं है?
(a). टेक्स्ट कॉपी करना
(b). इनपुट स्वीकार करना
(c). डेटा का प्रसंस्करण
(d). डेटा का संरक्षण

Q.3 प्राइमरी स्टोरेज कंप्यूटर का वह हिस्सा है जो अस्थायी रूप से प्रोग्राम निर्देश और निर्देशों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा को संग्रहीत करता है?
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.4 IPv6 पता कितने बिट का होता है?
(a). 110 Bit
(b). 228 Bit
(c). 128 Bit
(d). 32 Bit

Q.5 आईओएस (IOS) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है / हैं?
(a). आईओएस (iOS) एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Apple Inc. द्वारा बनाया और विकसित किया गया है।
(b). यह एंड्रॉइड के बाद वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(c). 29 मई 2018 को आई. ओ. एस (iOS) का 11.4 संस्करण जारी किया गया था।
(d). उपरोक्त सभी

Solution
आईओएस (iOS) (पूर्व में आईफोन ओएस) एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे एप्पल इंक. ने विशेष रूप से अपने हार्डवेयर के लिए बनाया और विकसित किया है। वर्तमान संस्करण आईओएस (iOS) 11.4 29 मई, 2018 को जारी किया गया था। यह एंड्रॉइड के बाद वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Q.6 आउटपुट डिवाइस निर्देशों या डेटा को स्टोर करते हैं जो CPU प्रोसेस करते हैं।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.7 पहली पीढ़ी के कंप्यूटर मल्टीटास्किंग नहीं कर सकते थे।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.8 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सेल की संख्या को रिज़ॉल्यूशन के रूप में जाना जाता है:
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.9 नेपियर बोंस (Napiers Bones) को पहले यांत्रिक गणना उपकरण के रूप में भी जाना जाता है |
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.10 RAM द्वारा कौन-सा ऑपरेशन किया जाता है?
(a). रीड और राइट
(b). राइट
(c). रीड
(d). कंप्यूटर पर निर्भर करता है

Q.11 यह लगभग एक बिलियन बाइट्स है:
(a). किलोबाइट
(b). बिट
(c). गीगाबाइट
(d). मेगाबाइट

Q.12 निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का कीबोर्ड नहीं है?
(a). क्वर्टी (QWERTY)
(b). कांसेप्ट (Concept)
(c). एर्गोनॉमिक (Ergonomic)
(d). ए एस डी एफ जी (ASDFG)

Solution
ए एस दी इ जी (ASDEG )एक प्रकार का कीबोर्ड नहीं है। अन्य सभी दिए गए नाम कीबोर्ड के प्रकार हैं।

Q.13 एक स्कैनर, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक आउटपुट डिवाइस के उदाहरण हैं।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.14 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संयोजन को कहा जाता है-
(a). लाइववेयर
(b). फर्मवेयर
(c). स्किनवेयर
(d). सिस्टम सॉफ्टवेयर

Q.15 एक ________________ रोबोट को मानव की तरह दिखने और कार्य करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(a). ह्यूमनॉइड
(b). एंड्रॉयड
(c). डेन्ड्रॉइड
(d). हरोबो

Solution
ह्यूमनॉइड रोबोट एक ऐसा रोबोट है जो आकार में मानव शरीर जैसा दिखता है। इसका डिजाइन कार्यात्मक उद्देश्यों के लिए हो सकता है, जैसे कि मानव उपकरणों और वातावरण के साथ मेलजोल बढ़ाना, प्रयोगात्मक उद्देश्यों के लिए, जैसे कि द्विपाद गति का अध्ययन, या अन्य उद्देश्यों के लिए। सामान्य तौर पर, ह्यूमनॉइड रोबोट में एक धड़, एक सिर, दो हाथ और दो पैर होते हैं, हालांकि कुछ ह्यूमनॉइड रोबोट शरीर के केवल एक हिस्से की नकल कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, कमर से ऊपर तक।

Q.16 वह नाम जो यूजर द्वारा डॉक्युमेन्ट को दिया जाता है उसका सन्दर्भ…… के रुप में होता है.
(a). दिया गया नाम
(b). डॉक्युमेन्ट का नाम
(c). फाईल का नाम
(d). डॉक्युमेन्ट की पहचान

Q.17 सिस्टम के डाउन होने पर पीरियड्स के लिए बैटरी के उपयोग के साथ कंप्यूटर BIOS में अपना डेटा बनाए रखने के लिए क्या होता है?
(a). CMOS
(b). RAM
(c). DRAM
(d). CPU

Q.18 ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम प्रदर्शित करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
(a). कर्नेल
(b). नाम
(c). ओसनाम
(d). uname

Q.19 खुले प्रोग्राम्स के बीच मे स्विच करने के लिए, निम्न कुंजियों का उपयोग किया जाता हैं –
(a). Space + Tab
(b). Esc + Tab
(c). Alt + Tab
(d). Ctrl + Tab

Q.20 ________ फ़ाइल प्रारूप कंप्यूटर पर चित्रों को एन्कोड करने की एक विधि है।
(a). HTML
(b). JPEG
(c). FTP
(d). URL

Q.21 विंडोज 7 के नए एयरो इंटरफ़ेस सुविधाओं में निम्न में से कौन-सा शामिल नहीं हैं?
(a). ऐरो पीक (Aero Peek)
(b). ऐरो शेक (Aero Shake)
(c). ऐरो टास्क (Aero task)
(d). ऐरो स्नेप (Aero Snap)

Q.22 ________ कंप्यूटर के ऑपरेशन को नियंत्रित और प्रबंधित करता है।
(a). एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(b). ऑपरेटिंग सिस्टम
(c). यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(d). इनमें से कोई नहीं

Q.23 DOS के प्रतीकात्मक संकेतन के अनुसार, निम्न में से कौन root directory को इंगित करता है।
(a). *
(b). >
(c). /
(d). इनमे से कोई नहीं

Q.24 आप अपनी व्यक्तिगत फ़ाइलों / फ़ोल्डर को इसमें रख सकते हैं-
(a). माय फोल्डर
(b). माय डॉक्यूमेंट
(c). माय फाइल्स
(d). माय टेक्स्ट

Q.25 एक जगह जो उपयोगकर्ता फ़ाइलों को संग्रहीत करने के लिए बना सकता है-
(a). कर्सर
(b). टेक्स्ट
(c). फोल्डर
(d). बूट

Q.26 निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को सही मायने में लागू नहीं करता है?
(a). विंडोज 98 (Windows 98)
(b). विंडोज एन टी (Windows NT)
(c). विंडोज एक्स पी (Windows XP)
(d). एम एस-डी ओ एस (MS-DOS)

Q.27 यह सभी रखरखाव और सिस्टम संदेशों को देखने के लिए एक केंद्रीकृत स्थान है। यह टास्कबार में एक ध्वज की तरह एक आइकन द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इसे कहा जाता है-
(a). एक्शन सेंटर
(b). मीडिया सेंटर
(c). यूजर अकाउंट सेंटर
(d). अपडेट सेंट्रल

Q.28 Linux Operating System निम्न में से किसको सपोर्ट करता है?
(a). मल्टी यूजर और मल्टी-टास्किंग
(b). मल्टी-यूजर
(c). सिंगल-टास्किंग
(d). सिंगल यूजर

Q.29 ubuntu में हम सुपर की को निम्नलिखित के लिए दबा कर रखते हैं?
(a). डिस्प्ले का रंग-रूप बदलने के लिए
(b). सभी शॉर्ट कट देखने के लिए
(c). पीसी बंद करने के लिए
(d). विकल्पों में से कोई नहीं

Q.30 लिनक्स कर्नेल द्वारा शुरू की गई पहली प्रक्रिया क्या होती है?
(a). बैच प्रोसेस (batch process)
(b). बूट प्रोसेस (boot process)
(c). एनिट प्रोसेस (init process)
(d). ज़ोंबी प्रोसेस (zombie process)

Q.31 लिब्रे ऑफिस राइटर में स्क्रॉल बार उपलब्ध है।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.32 किसी दस्तावेज़ को प्रिंट करने के लिए, आपको लगाना होगा-
(a). प्रिंटर
(b). मॉनिटर
(c). स्कैनर
(d). उपर्युक्त सभी

Q.33 लिब्रे ऑफिस में वर्ड काउंट कहां होता है?
(a). टाइटल बार
(b). स्टेटस बार
(c). टास्क बार
(d). कोई नहीं

Q.34 एक रूलर क्या दर्शाता है ?
(a). पृष्ठ की चौड़ाई
(b). टैब, कॉलम आदि की स्थिति।
(c). डॉक्यूमेंट की लंबाई
(d). ये सभी

Q.35 आप एक तालिका को कैसे प्रारूपित कर सकते हैं?
(a). पंक्ति की ऊँचाई बदले कर
(b). कॉलम की चौड़ाई बदल के
(c). बॉर्डर और छायांकन लागू कर के
(d). ये सभी

Q.36 फुल स्क्रीन मोड में लिब्रे ऑफिस राइटर बनाने के लिए शॉर्ट कट की क्या है?
(a). Ctrl+shift+J
(b). Ctrl+Shift+F3
(c). Ctrl+Shift+D
(d). Ctrl+Shift+F

Q.37 जब किसी दस्तावेज़ में संभावित वर्तनी त्रुटि का सामना करना पड़ता है, तो कौन सा डायलॉग बॉक्स खुलेगा?
(a). स्पेलचेक (Spellcheck)
(b). स्पेलचेक एंड ग्रामर (Spellcheck and Grammar)
(c). स्पेलिंग
(d). इनमें से कोई भी नहीं

Q.38 लिब्रे ऑफिस राइटर में रूलर का शॉर्टकट क्या है?
(a). Alt+Shift+R
(b). Ctrl+Shift+R
(c). Shift+R
(d). Alt+R

Q.39 सहायता विकल्प उपयोगकर्ताओं को उस कार्यक्रम के बारे में किसी भी विषय को खोजने और खोजने की अनुमति देता है।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.40 लिब्रेऑफ़िस राइटर में, यदि आप कोई गलती करते हैं (अर्थात कुछ टेक्स्ट को हटाते हुए) तो क्या आप इसे पूर्ववत कमांड का उपयोग करके ठीक कर सकते हैं?
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.41 XSS का संक्षिप्त रूप है
(a). अत्यधिक सुरक्षित स्क्रिप्टिंग
(b). X साइट स्क्रिप्टिंग
(c). क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग
(d). क्रॉस साइट सुरक्षा

Q.42 लिब्रेऑफ़िस कैल्क की स्प्रेडशीट में केवल एक शीट हो सकती है?
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.43 सेल में दर्ज की गई अभिव्यक्ति पर विचार करें-
= 789 + 59 * (100 – (10)^2)
जब आप दिए गए अभिव्यक्ति को टाइप करते हैं और फिर एंटर कुंजी दबाते हैं तो सेल में क्या प्रदर्शित होगा?
(a). #DIV/0!
(b). 789
(c). #NAME?
(d). 0

Q.44 गैर आसन्न कॉलम को इन्सर्ट करने के लिये ……. को होल्ड डाउन कीजिये जब आप गैर आसन्न कॉलम को सिलेक्ट कर रहे हो
(a). अल्टर
(b). टैब
(c). कन्ट्रोल
(d). स्पेस

Q.45 निम्नलिखित में से =round(1768,-2) का मान क्या होगा?
(a). 1800
(b). 1768
(c). 1600
(d). 1700

Q.46 Ctrl + w शॉर्टकट कुंजी के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के वर्क बुक को बंद किया जा सकता है।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.47 प्रिन्ट प्रिव्यू का विकल्प किस टैब के अंतर्गत प्रिन्टिंग के लिए उपलब्ध है?
(a). Formulae
(b). Data
(c). File
(d). View

Q.48 FTP में T का क्या मतलब होता है?
(a). टेक्स्ट
(b). टेलनेट
(c). ट्रांसफर
(d). इनमें से कोई नहीं

Q.49 टेक्स्ट फ़ॉर्मूलास-
(a). सेल संदर्भ बदल देते है।
(b). ASCII वर्णों के मान लौटते है
(c). केवल लोअरकेस अक्षर दिखाते है।
(d). टेक्स्ट को संक्षिप्त करके और उसमें बदलाव करते है।

Q.50 A51 सेल एड्रेस का एक उदाहरण है।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.51 लिब्रे ऑफिस कैल्क दिनांकों को आंतरिक रूप से _________ के रूप में संग्रहीत करता है।
(a). दिनांक
(b). मूलपाठ
(c). संख्या
(d). तिथि और समय

Q.52 कैल्क में यह एक पूर्वनिर्धारित सूत्र है जो किसी विशेष क्रम में विशिष्ट मान का उपयोग करके गणना करता है।
(a). Value
(b). Data series
(c). Function
(d). Field

Q.53 लिब्रेऑफ़िस कैल्क में सेल कंटेंट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए शॉर्टकट की क्या है?
(a). Shift+1
(b). Ctrl+1
(c). Alt+1
(d). Ctrl+Alt+1

Q.54 लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस प्रेजेंटेशन को शुरू से शुरू करने के लिए शॉर्टकट की क्या है?
(a). F8
(b). F5
(c). F11
(d). F10

Q.55 शीर्षलेख और पाद लेख में शामिल हैं
(a). मूलपाठ
(b). चित्र
(c). डेटा और समय
(d). ये सभी

Q.56 ढूँढें और बदलें संवाद बॉक्स खोलने के लिए, ____________ कुंजी दबाएं।
(a). Ctrl + A
(b). Ctrl + H
(c). (a) और (b) दोनों
(d). Ctrl + L

Q.57 आप अपनी प्रस्तुति में वर्तमान स्लाइड या सभी स्लाइडों पर रंग योजना लागू कर सकते हैं।
(a). असत्य
(b). सत्य

Q.58 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प एक प्रस्तुति में आपकी स्लाइड्स के लिए एक साथ फ़ॉन्ट फेस, कलर और बैकग्राउंड ग्राफिक्स को बदल देता है?
(a). स्लाइड ओरिएंटेशन
(b). थीम्स
(c). लेआउट
(d). पेज सेटअप

Q.59 आप माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट 2013 में स्लाइड पर किसी ऑब्जेक्ट में एनीमेशन कैसे जोड़ सकते हैं?
(a). “डिज़ाइन” टैब का उपयोग करें और “एनीमेशन” चुनें
(b). ऑब्जेक्ट पर राइट-क्लिक करें और “ऐड एनीमेशन” चुनें
(c). “इन्सर्ट” टैब का उपयोग करें और “एनीमेशन” चुनें
(d). Ctrl + A दबाएँ

Q.60 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है?
(a). ग्राहकों और ग्राहकों को सेल्स परफॉरमेंस प्रस्तुत करना
(b). एक कंपनी में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना
(c). कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाना
(d). ये सभी

Solution
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर (जिसे कभी-कभी “प्रेजेंटेशन ग्राफिक्स” कहा जाता है) एप्लिकेशन प्रोग्राम की एक श्रेणी है जिसका उपयोग शब्दों और चित्रों के अनुक्रम बनाने के लिए किया जाता है जो किसी कहानी को बताने या जानकारी के सार्वजनिक प्रस्तुतीकरण का समर्थन करने में मदद करते हैं। प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर के उपयोग इस प्रकार हैं: यह ग्राहकों और ग्राहकों को बिक्री प्रदर्शन, एक कंपनी में कर्मचारियों को प्रशिक्षण और कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाने आदि को प्रस्तुत करता है।

Q.61 निम्नलिखित में से Template का आप्शन किस मेनू में होता है?
(a). फाइल
(b). एडिट
(c). व्यू
(d). इन्सर्ट

Q.62 नियुक्तिकर्ता को, काम में उपयोग किए जाने वाले कर्मचारियों के सिस्टम पर ईमेल और नेटवर्क ट्रैफ़िक की, निगरानी करने का अधिकार नहीं है।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.63 नेटवर्क घटक _________ टोपोलॉजी में एक ही केबल से जुड़े होते हैं।
(a). स्टार
(b). रिंग
(c). बस
(d). मेष

Q.64 ABRS का अर्थ है _____________.
(a). आधार बेस्ड रेमिटेंस सर्विस
(b). आधार बोर्ड रेमिटेंस सर्विस
(c). अडवांस बेस्ड रेमिटेंस सर्विस
(d). उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.65 ब्राउज़र एक :
(a). वह रेखा है, जो प्रोग्राम विंडो के किनारे को चित्रित करती है।
(b). सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे विशेष रूप से इंटरनेट पर वेब पेज देखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(c). विंडो को आकार देने के लिए उपकरण है।
(d). डिवाइस है जिसका उपयोग विंडो को संशोधित करने के लिए किया जाता है।

Q.66 वेब ब्राउज़र शब्द का क्या अर्थ है?
(a). एक प्रोग्राम
(b). एक व्यक्ति
(c). एक फाइल
(d). एक ऑपरेटिंग सिस्टम

Q.67 Http का पोर्ट नंबर क्या होता है?
(a). 45
(b). 50
(c). 80
(d). 25

Q.68 एक ब्राडबैंड के लिए कम से कम कितनी बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है?
(a). 256 Kbps
(b). 1024 Kbps
(c). 128 Kbps
(d). 521 Kbps

Q.69 वह तकनीक जो आपको कार में मोबाइल का हाथों से मुक्त संचालन करने मे मदद करती है।
(a). वैन (WAN)
(b). लैन (LAN)
(c). ब्लूटूथ (Bluetooth)
(d). ऊपरोक्त सभी

Solution
ब्लूटूथ एक वायरलेस तकनीक है जो दो संगत उपकरणों को संचार करने में मदद करती है। कार में, यह आपको मोबाइल फोन “हैंड्स-फ्री” संचालित करने में सहायक है, जिसका अर्थ है कि आपको कॉल करते या उठाते समय या फोन एड्रेस बुक तक पहुंचने जैसे कार्यों को करते समय डिवाइस को अपने हाथों में पकड़ना नहीं पड़ता।

Q.70 निम्नलिखित में से वाईफाई में fi का फुल फॉर्म क्या होता है?
(a). फिडेलिटी
(b). फ़ीचर्स
(c). फ्लैक्सिबिलिटी
(d). उपरोक्त सभी

Q.71 वायरस को आपके कंप्यूटर को संक्रमित करने से रोकने के लिए, आपको –
(a). अपने पीसी मे एक लाइसेंस युक्त एंटीवायरस प्रोग्राम इंस्टॉल करना चाहिए।
(b). फ्लैश ड्राइव और ऑप्टिकल डिस्क से डेटा कॉपी करने से पहले उनको स्कैन करना चाहिए।
(c). अपने कंप्यूटर पर अज्ञात स्रोतों से जाली सॉफ़्टवेयर इनस्टॉल नहीं करना चाहिए।
(d). ये सभी

Q.72 ईथरनेट एक्सेस निम्न में से किस तकनीक का उपयोग करता है?
(a). Csma/cd
(b). Csma/ca
(c). Csma
(d). कोई भी नहीं

Q.73 ______ उपयोगी जानकारी को सर्च करने के लिए डेटा के बड़े सेट को एकत्रित करने, व्यवस्थित करने और विश्लेषण करने की प्रक्रिया है?
(a). IoT
(b). क्लाउड कम्प्यूटिंग
(c). बिग डाटा एनालिटिक्स
(d). ये सभी

Q.74 निम्नलिखित में से कौन एक टेक्स्ट आधारित वेब ब्राउज़र है?
(a). Opera
(b). Lynx
(c). Safari
(d). Mozilla firefox

Q.75 इंटरनेट काम करता है-
(a). पैकेट स्वीचिंग पर
(b). सर्किट स्वीचिंग पर
(c). सर्वर स्वीचिंग पर
(d). उपरोक्त सभी

Q.76 निम्न में से कौन सा ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का एक प्रकार नहीं है?
(a). केबल मॉडेम
(b). DSL
(c). डायल-अप
(d). सॅटॅलाइट

Q.77 कर्मचारी भविष्य निधि के कितने कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ा गया है?
(a). 110
(b). 105
(c). 111
(d). 113

Q.78 निम्नलिखित में से मैसेंजर किसका प्रोडक्ट है?
(a). माइक्रोसॉफ्ट
(b). गूगल
(c). फेसबुक
(d). IBM

Q.79 Instagram किससे संबंधित है?
(a). Google
(b). Microsoft
(c). Facebook
(d). Twitter

Q.80 ई-सरकार कई देशों में सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण विशेषता के रूप में स्वीकृत हो रही है। यह क्या प्रदान करता है?
(a). अधिक कुशलता से करों को इकट्ठा करने की क्षमता
(b). स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर सूचना और ऑनलाइन सेवाओं के प्रसार के लिए सुविधाएं
(c). सरकार और सरकारी विभागों के बीच सुरक्षित रूप से संवाद करने की सुविधा
(d). उपरोक्त सभी

Q.81 “पर्सनल ब्रांडिंग” शब्द किसके द्वारा गढ़ा गया था?
(a). नेपोलियन हिल
(b). फ्रेडी मर्क्युरी
(c). मार्टिन लूथर
(d). एडॉल्फ हिटलर

Q.82 इंटरनेट किसी भी देश की सरकार की मदद करता है –
(a). सेवा वितरण की दक्षता में सुधार करने मे
(b). जानकारी का आदान – प्रदान करने मे
(c). प्रशासनिक कौशल में सुधार करने मे
(d). ये सभी

Q.83 UPI में U क्या है?
(a). Unified
(b). University
(c). Universal
(d). Unique

Q.84 PAN का मतलब है
(a). एक प्रकार का बर्तन
(b). Primary Account Number
(c). Permanent Account Number
(d). केंद्र सरकार

Q.85 लोन के डिफाल्टर का मतलब है
(a). लोन की किस्तें नहीं चुकाना
(b). ख़राब साख
(c). ग़ैरक़ानूनी गतिविधियां
(d). इनमे से कोई नहीं

Q.86 वर्ष 2016 में RBI के गवर्नर कौन थे?
(a). के. सी. चक्रवर्ती
(b). डी. के. मित्तल
(c). रघुराम राजन
(d). मोंटेक सिंह अहलूवालिया

Q.87 बैंक खाते में पैसे की बचत, उन खातों में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है जो जमा पर _____ ब्याज दर का भुगतान करते हैं।
(a). उच्च
(b). निम्न
(c). शून्य
(d). दोगुनी

Q.88 PMSBY के तहत, आकस्मिक मृत्यु का दावा इस राशि के लिए उपलब्ध है:
(a). Rs.1 लाख
(b). Rs. 2 लाख
(c). Rs.3 लाख
(d). इनमे से कोई नहीं

Q.89 कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में “बैकअप” शब्द का क्या अर्थ है?
(a). फ़ाइलों को सुरक्षित स्थान पर कॉपी करना
(b). अनावश्यक फ़ाइलें हटाना
(c). नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना
(d). ब्राउज़र कैश साफ़ करना

Q.90 फ्यूचर स्किल्स एक सरल लेकिन शक्तिशाली प्लेटफॉर्म है जो आपके करियर में एक लंबा सफर तय कर सकता है।
(a). प्रेजेंट प्रूफिंग
(b). विगत प्रूफिंग
(c). फ्यूचर प्रूफिंग
(d). इनमें से सभी

Q.91 जो किसी और के कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा को जानबूझकर भेदता है कहलाता है-
(a). हैकर (Hacker)
(b). Piracy
(c). फ़ायरवॉल (Firewall)
(d). क्रैकर (Cracker)

Q.92 एक डिजिटल हस्ताक्षर है-
(a). स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
(b). बाइनरी फॉर्म में हस्ताक्षर
(c). जानकारी को एन्क्रिप्ट करना
(d). हस्तलिखित हस्ताक्षर

Q.93 जंक ई-मेल को कहा जाता है:
(a). स्पैम
(b). स्पूफ
(c). स्निफर स्क्रिप्ट
(d). स्पूल

Q.94 बड़े डेटा में, वॉल्यूम उस गति को संदर्भित करता है जिस पर वास्तविक समय में डेटा बनाया जा रहा है।
(a). सत्य
(b). असत्य

Q.95 क्लाउड कंप्यूटिंग किस व्यय में पूंजीगत व्यय को स्थानांतरित करता है?
(a). स्थानीय
(b). ऑपरेटिंग
(c). सर्विस
(d). उल्लिखित में से कोई नहीं

Q.96 निम्नलिखित में से कौन PaaS क्लाउड सेवा का उदाहरण है?
(a). हेरोकू
(b). ए.डब्ल्यू.एस. लोचदार बीनस्टॉक
(c). विंडोज़ एज़ूर
(d). ऊपर के सभी

Q.97 ब्लॉकचैन एक _________ है?
(a). पुश तकनीक
(b). पुल तकनीक
(c). दोनों पुश और पुल तकनीक
(d). इनमे से कोई भी नहीं

Q.98 एक ब्लॉकचेन बैंकों जैसे किसी मध्यस्थ के बिना डिजिटल मुद्रा के पीयर-टू-पीयर हस्तांतरण को सक्षम बनाता है।
(a). असत्य
(b). सत्य

Q.99 निम्न में से कौन सा आमतौर पर 3D प्रिंटर का सबसे सस्ता प्रकार है?
(a). FDM
(b). SLA
(c). पाउडर आधारित
(d). SLM

Q.100 AI में मशीन लर्निंग का उद्देश्य क्या है?
(a). मशीनों को इंसानों की तरह सोचने वाला बनाना
(b). मशीनों को स्पष्ट प्रोग्रामिंग के बिना कार्य करने की अनुमति देना
(c). मशीनों की भौतिक क्षमताओं को बढ़ाना
(d). ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने के लिए

 

Solve Next: CCC Online Test Model Paper 09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Do Not Copy. Write Your Own Content.