कंप्यूटर आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके सुचारू संचालन के लिए Hardware सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हार्डवेयर को हम कंप्यूटर का वह भौतिक हिस्सा कह सकते हैं जिसे हम देख और छू सकते हैं, जैसे- CPU, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, मेमोरी, स्टोरेज डिवाइस आदि। किसी भी कंप्यूटर का प्रदर्शन (Performance) उसके हार्डवेयर की गुणवत्ता और क्षमता पर निर्भर करता है।
Computer Hardware Objective Questions and Answers PDF in Hindi
प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CCC, O Level, SSC, Railway, Banking, State Exams आदि में Computer Hardware से जुड़े Questions अक्सर पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से न केवल आपकी तकनीकी जानकारी का परीक्षण होता है, बल्कि यह भी देखा जाता है कि आप कंप्यूटर के मूलभूत सिद्धांतों को कितनी अच्छी तरह समझते हैं।
इसी उद्देश्य से हमने यहाँ Computer Hardware से संबंधित महत्वपूर्ण MCQs (बहुविकल्पीय प्रश्न) तैयार किए हैं, जो आपकी परीक्षा तैयारी को आसान और प्रभावी बनाएंगे। इस ब्लॉग में दिए गए प्रश्न उत्तर और संक्षिप्त व्याख्या के साथ प्रस्तुत किए गए हैं, जिससे आपको विषय को गहराई से समझने में मदद मिलेगी।
आइए अब हम Computer Hardware से जुड़े महत्वपूर्ण MCQs को देखते हैं।
Hardware MCQs in Hindi (Set 1 – 25 Questions)
प्रश्न 1. हार्डवेयर किसे कहते हैं?
A) कंप्यूटर का भौतिक भाग
B) कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर भाग
C) केवल CPU
D) केवल RAM
👉 उत्तर: A) कंप्यूटर का भौतिक भाग
प्रश्न 2. CPU को कंप्यूटर का क्या कहा जाता है?
A) मस्तिष्क (Brain)
B) हृदय (Heart)
C) स्मृति (Memory)
D) स्क्रीन
👉 उत्तर: A) मस्तिष्क (Brain)
प्रश्न 3. ALU का मुख्य कार्य क्या है?
A) डेटा स्टोर करना
B) अंकगणितीय एवं तार्किक क्रियाएं करना
C) आउटपुट दिखाना
D) प्रोग्राम लोड करना
👉 उत्तर: B) अंकगणितीय एवं तार्किक क्रियाएं करना
प्रश्न 4. हार्ड डिस्क किस प्रकार की मेमोरी है?
A) प्राइमरी मेमोरी
B) सेकेंडरी मेमोरी
C) कैश मेमोरी
D) ROM
👉 उत्तर: B) सेकेंडरी मेमोरी
प्रश्न 5. कीबोर्ड किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) प्रोसेसिंग
👉 उत्तर: A) इनपुट
प्रश्न 6. मॉनीटर किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) प्रोसेसिंग
👉 उत्तर: B) आउटपुट
प्रश्न 7. RAM का पूरा नाम क्या है?
A) Read Access Memory
B) Random Access Memory
C) Run Access Memory
D) Real Access Memory
👉 उत्तर: B) Random Access Memory
प्रश्न 8. ROM किस प्रकार की मेमोरी है?
A) Volatile
B) Non-volatile
C) Temporary
D) Cache
👉 उत्तर: B) Non-volatile
प्रश्न 9. प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) प्रोसेसिंग
D) मेमोरी
👉 उत्तर: B) आउटपुट
प्रश्न 10. माइक्रोप्रोसेसर किसे कहते हैं?
A) पूरा कंप्यूटर
B) CPU on a chip
C) मेमोरी
D) प्रिंटर
👉 उत्तर: B) CPU on a chip
प्रश्न 11. पेन ड्राइव किस प्रकार की मेमोरी है?
A) प्राइमरी
B) सेकेंडरी
C) पोर्टेबल स्टोरेज
D) वर्चुअल
👉 उत्तर: C) पोर्टेबल स्टोरेज
प्रश्न 12. USB का पूरा नाम क्या है?
A) Universal Serial Bus
B) Uniform Standard Bus
C) Unique Serial Board
D) Ultra System Bus
👉 उत्तर: A) Universal Serial Bus
प्रश्न 13. BIOS का कार्य क्या है?
A) डेटा सेव करना
B) कंप्यूटर को बूट करना
C) फाइल प्रिंट करना
D) इंटरनेट चलाना
👉 उत्तर: B) कंप्यूटर को बूट करना
प्रश्न 14. माउस किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) नेटवर्किंग
👉 उत्तर: A) इनपुट
प्रश्न 15. हार्ड डिस्क में डाटा किस रूप में स्टोर होता है?
A) इलेक्ट्रिकल
B) मैग्नेटिक
C) ऑप्टिकल
D) बायोलॉजिकल
👉 उत्तर: B) मैग्नेटिक
प्रश्न 16. SSD का पूरा नाम क्या है?
A) Solid State Drive
B) Small Storage Device
C) Static Storage Disk
D) Secure State Disk
👉 उत्तर: A) Solid State Drive
प्रश्न 17. कैश मेमोरी किसके पास रहती है?
A) हार्ड डिस्क
B) CPU
C) कीबोर्ड
D) मॉनीटर
👉 उत्तर: B) CPU
प्रश्न 18. प्रोजेक्टर किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) कंट्रोल
👉 उत्तर: B) आउटपुट
प्रश्न 19. VDU का पूरा नाम क्या है?
A) Visual Display Unit
B) Video Data Utility
C) Virtual Disk Unit
D) Visual Disk Utility
👉 उत्तर: A) Visual Display Unit
प्रश्न 20. RAM को और किस नाम से जाना जाता है?
A) Temporary Memory
B) Permanent Memory
C) Optical Memory
D) Magnetic Memory
👉 उत्तर: A) Temporary Memory
प्रश्न 21. Scanner किस प्रकार का उपकरण है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) नेटवर्क
👉 उत्तर: A) इनपुट
प्रश्न 22. Motherboard पर कौन जुड़ा रहता है?
A) CPU
B) RAM
C) Expansion Cards
D) उपरोक्त सभी
👉 उत्तर: D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 23. Plotter का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
A) टेक्स्ट प्रिंट करने के लिए
B) बड़ी ड्रॉइंग बनाने के लिए
C) केवल गेम खेलने के लिए
D) इंटरनेट चलाने के लिए
👉 उत्तर: B) बड़ी ड्रॉइंग बनाने के लिए
प्रश्न 24. Touch Screen किस प्रकार का डिवाइस है?
A) केवल इनपुट
B) केवल आउटपुट
C) दोनों इनपुट और आउटपुट
D) स्टोरेज
👉 उत्तर: C) दोनों इनपुट और आउटपुट
प्रश्न 25. RAM और ROM में मुख्य अंतर क्या है?
A) दोनों Permanent होते हैं
B) दोनों Temporary होते हैं
C) RAM Temporary होती है, ROM Permanent
D) ROM Temporary होती है, RAM Permanent
👉 उत्तर: C) RAM Temporary होती है, ROM Permanent
💻 Hardware MCQs in Hindi (Set 2 – प्रश्न 26 से 50)
प्रश्न 26. कंप्यूटर का मुख्य इनपुट डिवाइस कौन-सा है?
A) प्रिंटर
B) कीबोर्ड
C) मॉनीटर
D) स्पीकर
👉 उत्तर: B) कीबोर्ड
प्रश्न 27. कौन-सा उपकरण Hard Copy प्रदान करता है?
A) मॉनीटर
B) प्रिंटर
C) कीबोर्ड
D) CPU
👉 उत्तर: B) प्रिंटर
प्रश्न 28. RAM को और किस नाम से जाना जाता है?
A) मुख्य मेमोरी (Main Memory)
B) सेकेंडरी मेमोरी
C) मैग्नेटिक मेमोरी
D) ऑप्टिकल मेमोरी
👉 उत्तर: A) मुख्य मेमोरी (Main Memory)
प्रश्न 29. Modem किसका संक्षिप्त रूप है?
A) Modulator Demodulator
B) Modular Memory
C) Modern Device
D) Modular Disk
👉 उत्तर: A) Modulator Demodulator
प्रश्न 30. Trackball किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) प्रोसेसिंग
👉 उत्तर: A) इनपुट
प्रश्न 31. Joystick का उपयोग किसलिए किया जाता है?
A) डेटा स्टोर करने के लिए
B) गेम खेलने व ग्राफिक्स कंट्रोल करने के लिए
C) आउटपुट दिखाने के लिए
D) नेटवर्किंग के लिए
👉 उत्तर: B) गेम खेलने व ग्राफिक्स कंट्रोल करने के लिए
प्रश्न 32. Barcode Reader किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) प्रोसेसिंग
D) स्टोरेज
👉 उत्तर: A) इनपुट
प्रश्न 33. कौन-सा डिवाइस डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करता है?
A) RAM
B) ROM
C) हार्ड डिस्क
D) Cache
👉 उत्तर: C) हार्ड डिस्क
प्रश्न 34. फ्लॉपी डिस्क की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है?
A) 1.44 MB
B) 4.7 GB
C) 700 MB
D) 8 GB
👉 उत्तर: A) 1.44 MB
प्रश्न 35. CD-ROM किस प्रकार की मेमोरी है?
A) ऑप्टिकल
B) मैग्नेटिक
C) वर्चुअल
D) प्राइमरी
👉 उत्तर: A) ऑप्टिकल
प्रश्न 36. SMPS का पूरा नाम क्या है?
A) System Mode Power Supply
B) Switched Mode Power Supply
C) Secure Mode Power Storage
D) Simple Machine Power Supply
👉 उत्तर: B) Switched Mode Power Supply
प्रश्न 37. Mouse का आविष्कार किसने किया था?
A) डगलस एंगलबर्ट
B) चार्ल्स बैबेज
C) एलन ट्यूरिंग
D) बिल गेट्स
👉 उत्तर: A) डगलस एंगलबर्ट
प्रश्न 38. DPI किसे कहते हैं?
A) Data per Input
B) Dots per Inch
C) Disk Processing Index
D) Digital Print Input
👉 उत्तर: B) Dots per Inch
प्रश्न 39. किस मेमोरी को कंप्यूटर बंद होने पर भी डेटा स्टोर रहता है?
A) RAM
B) Cache
C) ROM
D) Register
👉 उत्तर: C) ROM
प्रश्न 40. MICR का प्रयोग कहां होता है?
A) रेलवे टिकट में
B) बैंक चेक में
C) इंटरनेट ब्राउज़िंग में
D) प्रिंटर में
👉 उत्तर: B) बैंक चेक में
प्रश्न 41. LCD का पूरा नाम क्या है?
A) Light Crystal Display
B) Liquid Crystal Display
C) Large Color Display
D) Logical Compact Display
👉 उत्तर: B) Liquid Crystal Display
प्रश्न 42. किसे कंप्यूटर का “Permanent Memory” कहा जाता है?
A) RAM
B) ROM
C) Cache
D) Register
👉 उत्तर: B) ROM
प्रश्न 43. Cache Memory का उपयोग किसलिए होता है?
A) स्टोरेज बढ़ाने के लिए
B) CPU की स्पीड बढ़ाने के लिए
C) आउटपुट दिखाने के लिए
D) डेटा ट्रांसफर करने के लिए
👉 उत्तर: B) CPU की स्पीड बढ़ाने के लिए
प्रश्न 44. CRT मॉनीटर किस तकनीक पर आधारित होता है?
A) कैथोड रे ट्यूब
B) LED
C) LCD
D) Plasma
👉 उत्तर: A) कैथोड रे ट्यूब
प्रश्न 45. किस डिवाइस से Soft Copy को Hard Copy में बदला जाता है?
A) Scanner
B) Printer
C) Modem
D) Monitor
👉 उत्तर: B) Printer
प्रश्न 46. LED का पूरा नाम क्या है?
A) Light Emitting Diode
B) Logical Electronic Device
C) Low Energy Display
D) Laser Emission Display
👉 उत्तर: A) Light Emitting Diode
प्रश्न 47. OCR का प्रयोग किस लिए होता है?
A) ऑडियो पहचानने के लिए
B) कैरेक्टर पहचानने के लिए
C) नेटवर्किंग के लिए
D) फोटोग्राफी के लिए
👉 उत्तर: B) कैरेक्टर पहचानने के लिए
प्रश्न 48. कौन-सा पोर्ट प्रिंटर से कनेक्ट करने के लिए उपयोग होता था?
A) Serial Port
B) Parallel Port
C) USB Port
D) VGA Port
👉 उत्तर: B) Parallel Port
प्रश्न 49. VGA का पूरा नाम क्या है?
A) Video Graphics Array
B) Virtual Graphics Adapter
C) Visual General Access
D) Visual Graphics Application
👉 उत्तर: A) Video Graphics Array
प्रश्न 50. कंप्यूटर का कौन-सा भाग “Control Unit” कहलाता है?
A) ALU
B) CPU
C) RAM
D) ROM
👉 उत्तर: B) CPU
💻 Hardware MCQs in Hindi (Set 3 – प्रश्न 51 से 75)
प्रश्न 51. Scanner किस प्रकार का डिवाइस है?
A) इनपुट
B) आउटपुट
C) स्टोरेज
D) प्रोसेसिंग
👉 उत्तर: A) इनपुट
प्रश्न 52. कौन-सा डिवाइस एक साथ Input और Output दोनों का कार्य करता है?
A) मॉनीटर
B) Touch Screen
C) प्रिंटर
D) CPU
👉 उत्तर: B) Touch Screen
प्रश्न 53. Computer Memory की सबसे छोटी इकाई क्या है?
A) Nibble
B) Byte
C) Bit
D) Word
👉 उत्तर: C) Bit
प्रश्न 54. एक Byte में कितने Bit होते हैं?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 8
👉 उत्तर: D) 8
प्रश्न 55. एक Kilobyte (KB) में कितने Bytes होते हैं?
A) 1000
B) 1024
C) 512
D) 2048
👉 उत्तर: B) 1024
प्रश्न 56. कौन-सी Memory “Volatile” होती है?
A) ROM
B) Hard Disk
C) RAM
D) Pen Drive
👉 उत्तर: C) RAM
प्रश्न 57. कौन-सी Memory “Non-Volatile” होती है?
A) RAM
B) ROM
C) Cache
D) Register
👉 उत्तर: B) ROM
प्रश्न 58. CMOS Battery का कार्य क्या है?
A) डेटा स्टोर करना
B) BIOS सेटिंग्स सुरक्षित रखना
C) CPU को पावर देना
D) RAM की क्षमता बढ़ाना
👉 उत्तर: B) BIOS सेटिंग्स सुरक्षित रखना
प्रश्न 59. Pen Drive किस पोर्ट से जुड़ती है?
A) VGA
B) HDMI
C) USB
D) Parallel
👉 उत्तर: C) USB
प्रश्न 60. Hard Disk में डाटा किस रूप में संग्रहित होता है?
A) Optical
B) Magnetic
C) Electrical
D) Virtual
👉 उत्तर: B) Magnetic
प्रश्न 61. DVD की अधिकतम क्षमता कितनी होती है?
A) 700 MB
B) 4.7 GB
C) 1.44 MB
D) 128 GB
👉 उत्तर: B) 4.7 GB
प्रश्न 62. Blu-ray Disc की अधिकतम क्षमता कितनी होती है?
A) 4.7 GB
B) 25 GB
C) 50 GB
D) 128 GB
👉 उत्तर: C) 50 GB
प्रश्न 63. किस डिवाइस का उपयोग “Drawing & Design” के लिए किया जाता है?
A) Printer
B) Plotter
C) Scanner
D) Keyboard
👉 उत्तर: B) Plotter
प्रश्न 64. CPU किससे बना होता है?
A) ALU + CU + Memory Unit
B) ALU + CU
C) ROM + RAM
D) Keyboard + Mouse
👉 उत्तर: B) ALU + CU
प्रश्न 65. Motherboard किसका उदाहरण है?
A) Input Device
B) Output Device
C) Main Circuit Board
D) Storage Device
👉 उत्तर: C) Main Circuit Board
प्रश्न 66. HDMI का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
A) केवल इंटरनेट के लिए
B) केवल डेटा ट्रांसफर के लिए
C) High Quality Audio/Video के लिए
D) केवल Power Supply के लिए
👉 उत्तर: C) High Quality Audio/Video के लिए
प्रश्न 67. कौन-सी Memory CPU के सबसे नजदीक होती है?
A) Cache
B) RAM
C) ROM
D) Hard Disk
👉 उत्तर: A) Cache
प्रश्न 68. Register Memory कहाँ स्थित होती है?
A) CPU के अंदर
B) Hard Disk पर
C) RAM के अंदर
D) Motherboard पर
👉 उत्तर: A) CPU के अंदर
प्रश्न 69. Computer में सबसे तेज Memory कौन-सी होती है?
A) RAM
B) Cache
C) Register
D) Hard Disk
👉 उत्तर: C) Register
प्रश्न 70. BIOS का पूरा नाम क्या है?
A) Binary Input Output System
B) Basic Input Output System
C) Basic Internal Output System
D) Basic Input Online System
👉 उत्तर: B) Basic Input Output System
प्रश्न 71. PSU का पूरा नाम क्या है?
A) Power Supply Unit
B) Personal Storage Unit
C) Processing System Unit
D) Permanent Storage Unit
👉 उत्तर: A) Power Supply Unit
प्रश्न 72. UPS का उपयोग किसलिए होता है?
A) CPU की स्पीड बढ़ाने के लिए
B) मॉनीटर साफ करने के लिए
C) बिजली कटने पर पावर सप्लाई देने के लिए
D) RAM बढ़ाने के लिए
👉 उत्तर: C) बिजली कटने पर पावर सप्लाई देने के लिए
प्रश्न 73. कौन-सी Memory Firmware स्टोर करती है?
A) RAM
B) ROM
C) Cache
D) Register
👉 उत्तर: B) ROM
प्रश्न 74. NIC Card का उपयोग किसलिए होता है?
A) नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए
B) RAM बढ़ाने के लिए
C) CPU को तेज करने के लिए
D) UPS से जोड़ने के लिए
👉 उत्तर: A) नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए
प्रश्न 75. किस डिवाइस का उपयोग “Projection” के लिए किया जाता है?
A) Plotter
B) Scanner
C) Projector
D) Printer
👉 उत्तर: C) Projector
💻 Hardware MCQs in Hindi (Set 4 – प्रश्न 76 से 100)
प्रश्न 76. कंप्यूटर का “Heart” किसे कहा जाता है?
A) RAM
B) ROM
C) CPU
D) Hard Disk
👉 उत्तर: C) CPU
प्रश्न 77. कंप्यूटर का “Brain” किसे कहा जाता है?
A) CPU
B) RAM
C) Hard Disk
D) Monitor
👉 उत्तर: A) CPU
प्रश्न 78. कौन-सा उपकरण डेटा को Digital से Analog में बदलता है?
A) Router
B) Modem
C) Switch
D) Printer
👉 उत्तर: B) Modem
प्रश्न 79. कौन-सा उपकरण केवल Digital Data स्टोर करता है?
A) Hard Disk
B) RAM
C) ROM
D) Magnetic Tape
👉 उत्तर: D) Magnetic Tape
प्रश्न 80. Magnetic Tape किस प्रकार की Memory है?
A) प्राइमरी
B) सेकेंडरी
C) कैश
D) वर्चुअल
👉 उत्तर: B) सेकेंडरी
प्रश्न 81. कौन-सा Port मॉनीटर से जुड़ता है?
A) USB
B) VGA/HDMI
C) Serial
D) LAN
👉 उत्तर: B) VGA/HDMI
प्रश्न 82. SMPS का मुख्य कार्य क्या है?
A) CPU को तेज करना
B) AC को DC में बदलना
C) Data Store करना
D) Software Install करना
👉 उत्तर: B) AC को DC में बदलना
प्रश्न 83. कौन-सी Memory को “Primary Storage” कहते हैं?
A) RAM
B) Hard Disk
C) Pen Drive
D) CD-ROM
👉 उत्तर: A) RAM
प्रश्न 84. PROM का पूरा नाम क्या है?
A) Programmable Read Only Memory
B) Primary Read Only Memory
C) Permanent Read Only Memory
D) Process Read Only Memory
👉 उत्तर: A) Programmable Read Only Memory
प्रश्न 85. EPROM का पूरा नाम क्या है?
A) Erasable Programmable Read Only Memory
B) Electronic Programmable Read Only Memory
C) Effective Programmable Read Only Memory
D) Extra Programmable Read Only Memory
👉 उत्तर: A) Erasable Programmable Read Only Memory
प्रश्न 86. EEPROM का पूरा नाम क्या है?
A) Electrically Erasable Programmable ROM
B) Effective Erasable Programmable ROM
C) Extra Erasable Programmable ROM
D) Electronic Erasable Permanent ROM
👉 उत्तर: A) Electrically Erasable Programmable ROM
प्रश्न 87. किस Memory में डेटा केवल पढ़ा जा सकता है, लिखा नहीं जा सकता?
A) RAM
B) ROM
C) Cache
D) Register
👉 उत्तर: B) ROM
प्रश्न 88. कौन-सी Memory को “Temporary Storage” कहा जाता है?
A) ROM
B) RAM
C) Hard Disk
D) Pen Drive
👉 उत्तर: B) RAM
प्रश्न 89. CPU का Control Unit क्या करता है?
A) डेटा स्टोर करता है
B) CPU को निर्देशित करता है
C) डेटा को प्रिंट करता है
D) स्क्रीन पर आउटपुट दिखाता है
👉 उत्तर: B) CPU को निर्देशित करता है
प्रश्न 90. ALU का पूरा नाम क्या है?
A) Arithmetic Logic Unit
B) Advanced Logic Unit
C) Arithmetic Local Unit
D) Automatic Logic Unit
👉 उत्तर: A) Arithmetic Logic Unit
प्रश्न 91. कौन-सा Device Data को “Soft Copy” से “Hard Copy” में बदलता है?
A) Scanner
B) Printer
C) Monitor
D) Projector
👉 उत्तर: B) Printer
प्रश्न 92. कौन-सा Device “Hard Copy” से “Soft Copy” में बदलता है?
A) Scanner
B) Printer
C) CPU
D) RAM
👉 उत्तर: A) Scanner
प्रश्न 93. कौन-सा Monitor सबसे ज्यादा Power Consume करता है?
A) CRT
B) LCD
C) LED
D) Plasma
👉 उत्तर: A) CRT
प्रश्न 94. किस Memory को “Main Memory” कहा जाता है?
A) RAM
B) ROM
C) Hard Disk
D) Flash Memory
👉 उत्तर: A) RAM
प्रश्न 95. Pen Drive किस तकनीक पर आधारित है?
A) Magnetic
B) Optical
C) Flash Memory
D) Cache
👉 उत्तर: C) Flash Memory
प्रश्न 96. किस Storage Device की Speed सबसे तेज होती है?
A) Hard Disk
B) SSD
C) CD-ROM
D) Floppy Disk
👉 उत्तर: B) SSD
प्रश्न 97. कौन-सा Device “Portable Storage” कहलाता है?
A) Hard Disk
B) Pen Drive
C) Cache
D) Register
👉 उत्तर: B) Pen Drive
प्रश्न 98. Plotter का प्रयोग मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है?
A) Text Printing
B) Engineering Drawings
C) Internet Browsing
D) Gaming
👉 उत्तर: B) Engineering Drawings
प्रश्न 99. कौन-सा Device केवल Output देता है?
A) Mouse
B) Keyboard
C) Printer
D) Scanner
👉 उत्तर: C) Printer
प्रश्न 100. Computer Hardware और Software में क्या अंतर है?
A) दोनों समान होते हैं
B) Hardware भौतिक भाग है, Software प्रोग्राम है
C) Software मशीन है, Hardware प्रोग्राम है
D) दोनों केवल Data Storage के लिए हैं
👉 उत्तर: B) Hardware भौतिक भाग है, Software प्रोग्राम है
Computer Hardware MCQs in Hindi PDF—> Download Now