VaishnaviComputerCenter_Logo

LibreOffice Impress Shortcut Keys for CCC Preparation in Hindi

LibreOffice Impress shortcut keys for CCC
30Nov, 2022

LibreOffice Impress Menus की Shortcut Keys

  1.  Alt + F: इस Shortcut key के द्वारा हम File Menu खोल सकते हैं।
  2. Alt + E: इस Shortcut key के द्वारा हम Edit Menu खोल सकते हैं।
  3. Alt + V: इस Shortcut key के द्वारा हम View Menu खोल सकते हैं।
  4. Alt + I: इस Shortcut key के द्वारा हम Insert Menu खोल सकते हैं।
  5. Alt + O: इस Shortcut key के द्वारा हम Format Menu खोल सकते हैं।
  6. Alt + L: इस Shortcut key के द्वारा हम Slide Menu खोल सकते हैं।
  7. Alt + S: इस Shortcut key के द्वारा हम Slide Show Menu खोल सकते हैं।
  8. Alt + T: इस Shortcut key के द्वारा हम Tools Menu खोल सकते हैं।
  9. Alt + W: इस Shortcut key के द्वारा हम Window Menu खोल सकते हैं।
  10. Alt + H: इस Shortcut key के द्वारा हम Help Menu खोल सकते हैं।

LibreOffice Impress के File Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + N: इस Shortcut key के द्वारा हम New Presentation File खोल सकते हैं।
  2. Ctrl + O: इस Shortcut key के द्वारा हम पहले से बनी हुई Presentation File को खोल सकते हैं।
  3. Ctrl + S: इस Shortcut key के द्वारा हम अपनी Presentation को Save कर सकते हैं।
  4. Ctrl + P: इस Shortcut key के द्वारा हम अपनी Presentation को Print कर सकते हैं।
  5. Ctrl + Q: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Program से Exit कर सकते हैं।
  6. Ctrl + Shift + N: इस Shortcut key के द्वारा हम पहले से बनी हुई Templates खोल सकते हैं।
  7. Ctrl + Shift + S: इस Shortcut key के द्वारा हम पहले से बनी हुई अपनी Presentation file को किसी दूसरे नाम से किसी और Location पर आसानी से Save कर सकते हैं।

Read Here LibreOffice Impress MCQ Questions and Answers in Hindi

LibreOffice Impress के Edit Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + Z: इस Shortcut key के द्वारा हम एक Step पीछे जा सकते हैं।
  2. Ctrl + Y: इस Shortcut key के द्वारा हम एक Step आगे जा सकते हैं। इए option Undo option के उपयोग करने के बाद ही कार्य करता है।
  3. Ctrl + X: इस Shortcut key के द्वारा हम Text या Images को Cut कर सकते हैं।
  4. Ctrl + C: इस Shortcut key के द्वारा हम Text या Images को Copy कर सकते हैं।
  5. Ctrl + V: इस Shortcut key के द्वारा हम Copy और Cut किए हुये Text या Images को Paste कर सकते हैं।
  6. Ctrl + A: इस Shortcut key के द्वारा हम Presentation File में लिखे हुये सारे Content को एक साथ Select कर सकते हैं।
  7. Ctrl + F: इस Shortcut key के द्वारा हम किसी भी शब्द को Find कर सकते हैं।
  8. Ctrl + H: इस Shortcut key के द्वारा हम किसी शब्द को Find कर किसी दूसरे शब्द से Replace सकते हैं।
  9. Ctrl + Shift + M: (Edit Mode): इस Shortcut Key का प्रयोग हम तभी कर सकते हैं, जब पहले से बनी हुई Presentation file को Impress में open कर Edit करते हैं।

LibreOffice Impress के View Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + Shift + R: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Ruler Bar को लगा और हटा सकते हैं।
  2. Ctrl + F5: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Style Bar को लगा और हटा सकते हैं।
  3. Ctrl + Shift + F5: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Navigator Window को खोल सकते हैं।

LibreOffice Impress के Insert Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + Alt + C: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph या Word पर Comment लगा सकते हैं।
  2. Ctrl + K: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph, Word या Image पर Hyperlink लगा सकते हैं।

LibreOffice Impress के Format Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + B: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph या Word को Bold कर सकते हैं।
  2. Ctrl + I: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph या Word को Italic कर सकते हैं।
  3. Ctrl + L: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph या Word को Left में कर सकते हैं।
  4. Ctrl + E: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph या Word को Center में कर सकते हैं।
  5. Ctrl + R: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी Paragraph या Word को Right में कर सकते हैं।
  6. Ctrl + J: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Text या Paragraph को Justify कर सकते हैं।
  7. Ctrl + Shift + P: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Powerscript लगा सकते हैं। (Example: X²)
  8. Ctrl + Shift + B: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Subscript लगा सकते हैं। (Example: HO)
  9. Ctrl + Shift + M: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी text पर लगी हुई formatting को Clear कर सकते हैं।
  10. Ctrl + ]: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी text के Size को Increase कर सकते हैं।
  11. Ctrl + [: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किसी भी text के Size को Decrease कर सकते हैं।
  12. Ctrl + 1: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किन्ही 2 line या paragraph के बीच में 1 का Vertically Space दे सकते हैं।
  13. Ctrl + 5: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किन्ही 2 line या paragraph के बीच में 1.5 का Vertically Space दे सकते हैं।
  14. Ctrl + 2: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में किन्ही 2 line या paragraph के बीच में 2 का Vertically Space दे सकते हैं।
  15. Alt + Shift + Right: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में
  16. Alt + Shift + Left: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में
  17. Alt + Shift + Down: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में
  18. Alt + Shift + Up: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में
  19. Ctrl + Shift + + : Bring to Front
  20. Ctrl + Shift + – : Send to Back
  21. Ctrl + + : Bring Forward
  22. Ctrl + – : Send Backward
  23. Ctrl + Shift + G: Group
  24. Ctrl + Alt + Shift + G: Ungroup
  25. Ctrl + F3: Exit Group

LibreOffice Impress के Slide Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + M: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Presentation में New Slide add कर सकते हैं।
  2. Alt + Shift + F5: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Presentation में Last Edited Slide पर Jump कर सकते हैं।
  3. Ctrl + Shift + Home: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Presentation में first Slide पर जा सकते हैं।
  4. Ctrl + Shift + End: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Presentation में last Slide पर जा सकते हैं।
  5. Ctrl + Shift + Up: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Presentation में Slide को ऊपर की ओर Move कर सकते हैं।
  6. Ctrl + Shift + Down: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Presentation में Slide को नीचे की ओर Move कर सकते हैं।

LibreOffice Impress के Slide Show Menu की Shortcut Keys

  1. Shift + F5: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में अपनी Presentation को Current Slide से शुरू कर सकते हैं जहाँ पर आपका cursor है।

LibreOffice Impress के Tools Menu की Shortcut Keys

  1. Shift + F7: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Automatic Spell Checking option को enable कर सकते हैं।
  2. Ctrl + F7: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Thesaurus Window को open कर select किए हुये शब्द का पर्यायवाची (Synonyms) शब्द लिख सकते हैं।
  3. Ctrl + Alt + E: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Extension Manager Window को खोल सकते हैं।
  4. Alt + F12: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Options Window को खोल सकते हैं।

LibreOffice Impress के Window Menu की Shortcut Keys

  1. Ctrl + W: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress Window को बंद कर सकते हैं।
  2. Ctrl + F4: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress की Window को बंद कर सकते हैं।

LibreOffice Impress के Help Menu की Shortcut Keys

  1. Shift + Esc: इस Shortcut key के द्वारा हम Search Commands बॉक्स खोल सकते हैं।

LibreOffice Impress के Function Keys

  1. F1: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice में किसी भी तरह की Help ले सकते हैं।
  2. F2: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Text Box लगा सकते हैं।
  3. F3: Enter Group
  4. F4: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Position and Size बॉक्स खोल सकते हैं।
  5. F5: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Presentation को First Slide से चला सकते हैं।
  6. F7: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में लिखे हुए Content की Spelling Check कर सकते हैं।
  7. F8: इस Shortcut key के द्वारा LibreOffice Impress में बनाए गए Shape पर Point लग जाते हैं।
  8. F11: इस Shortcut key के द्वारा हम LibreOffice Impress में Styles बॉक्स खोल सकते हैं।

Also Read LibreOffice Impress Menus Options

error: Content is protected !! Do Not Copy. Write Your Own Content.