Shortcut Keys of Google Chrome in Hindi for Windows & Linux OS
क्या आप Google Chrome की Shortcut keys Hindi में को खोज रहे हो? तो इस आर्टिक्ल पर आकर आपकी सर्च अब पूरी हुई। हमने इस ब्लॉग में Google Chrome की सबसे महत्वपूर्ण Shortcut keys के बारे में विस्तार से बताया हुया है। आप इस ब्लॉग को पढ़ कर अपनी अवश्यकतानुसार कीबोर्ड शॉर्टकट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Chrome क्या है?
Google Chrome एक Web Browser है, जिसको Google ने विकसित किया है। यह एक Free Internet Browser है, जो कि December 11, 2008 को launch किया गया था।
जैसा की हम सभी लोग इंटरनेट पर रोज़ कुछ न कुछ जरूर सर्च करते हैं। जिसके लिए हमे किसी न किसी इंटरनेट ब्राउज़र की अवश्यकता पड़ती है, उनमे से एक है Google Chrome। आप भी शायद हमारे इस आर्टिक्ल में Google Chrome ब्राउज़र को इस्तेमाल करने के बाद ही आए हों। Statista और Oberlo के रिपोर्ट के अनुसार Google Chrome दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंटरनेट ब्राउज़र है।
तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से दुनिया में सबसे ज़्यादा उपयोग किए जाने वाले ब्राउज़र के बारे में कुछ कीबोर्ड हैक्स बताएं हुये हैं, आप उनको पढ़ कर अपने काम को और आसान बना सकते हैं।
Shortcut Keys for Google Chrome Tabs and Window in Hindi
- Ctrl + T: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में New Tab खोल सकते हैं।
- Ctrl + N: इस Shortcut key के उपयोग से New Google Chrome Window खोल सकते हैं।
- Ctrl + Shift +N: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में New Incognito Window को खोल सकते हैं।
- Ctrl + W / Ctrl + F4: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की खुली हुई Tabs को बंद कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + W / Alt + F4: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Current Window को बंद कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + T: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में बंद की हुई Tabs को दोबारा Open कर सकते हैं।
Note: Tabs को जिस क्रम में बंद किया होगा उसी क्रम में ओपेन होंगी।
- Ctrl + 1 से 8: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में खुली हुई Tabs में से किसी विशेष टैब पर जा सकते हैं।
- Ctrl + 9: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome मे खुली हुई Tabs में सबसे लास्ट टैब पर जा सकते हैं।
- Ctrl + Tab / Ctrl + Page Up: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Next Tab पर जा सकते हैं।
- Ctrl + Shift + Tab / Ctrl + Page Down: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Previous Tab पर जा सकते हैं।
- Alt + Home: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Active/Current टैब से Home Page खोल सकते हैं।
- Alt + Left Arrow: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में अपनी Browsing History से Previous Page को Current Tab में खोल सकते हैं।
- Alt + Right Arrow: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में अपनी Browsing History से Next Page को Current Tab में खोल सकते हैं।
- Alt + Space, N: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Active Window को Minimize कर सकते हैं।
- Alt + Space, X: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Active Window को Maximize कर सकते हैं।
- Alt + F, X: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Window से बाहर निकल सकते हैं। संछेप में, Exit कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + Page Up / Ctrl + Shift + Page Down: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Tab को दाईं या बाईं ओर ले जा सकते हैं।
Major Shortcut Keys of Google Chrome in Hindi
- Alt + F / Alt + E: इन Shortcut keys के उपयोग से Google Chrome के Menu बार को खोल सकते हैं।
- Ctrl + Shift + B: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Bookmark बार को Hide/Unhide कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + O: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Bookmark Manager को खोल सकते हैं।
- Ctrl + H: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के History के पेज को न्यू टैब में खोल सकते हैं।
- Ctrl + J: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Download के पेज को नई टैब में खोल सकते हैं।
- Shift + Esc: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Task Manager को खोल सकते हैं।
- Alt + Shift + T: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Toolbar में सबसे पहल Item पर focus सेट कर सकते हैं।
- F10: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Toolbar में राइट साइड की ओर उपस्थित आइटम पर focus सेट कर सकते हैं।
- F6: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Focus एक-एक कर सभी Toolbars पर ले जा सकते हैं।
- Ctrl + F / F3: इन Shortcut keys के उपयोग से Google Chrome के active page में सर्च करने के लिए Search बॉक्स खोल सकते हैं।
- Ctrl + G: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Search bar में सर्च की गई जानकारी के Next Match पर जा सकते हैं।
- Ctrl + Shift + G: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Search bar में सर्च की गई जानकारी के Previous Match पर जा सकते हैं।
- Ctrl + Shift + J / F12: इन Shortcut keys के उपयोग से Google Chrome में Developer Tools खोल सकते हैं।
- Ctrl + Shift + Delete: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Clear Browsing Data टैब खोल कर Browsing history हटा सकते हैं।
- F1: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome का Help पेज खोल सकते हैं।
- Ctrl + Shift + M: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में किसी दूसरे User के रूप में Login कर सकते हैं या फिर Guest के रूप में Browsing कर सकते हैं।
- Alt + Shift + I: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Feedback form खोल सकते हैं।
- F7: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Caret Browsing को Turn On कर सकते हैं।
- Ctrl + F6: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में सीधे Web Content पर जा सकते हैं।
- Alt + Shift + A: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में ऐसे डायलॉग पर Focus कर सकते हैं जो चालू नहीं है।
Buy Acer & Zebronics Monitor at Affordable Price with Latest Features
Google Chrome के Address Bar की Shortcut Keys in Hindi
- Ctrl + L / Alt + D: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome की Address bar पर जा सकते हैं या Web page के URL को Highlight कर सकते हैं।
- Ctrl + E / Ctrl + K: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Browsing करते समय कोई भी Query आप सर्च कर सकते हैं।
- Ctrl + D: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में किसी भी Webpage को Bookmark कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + B: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Bookmark बार को हाइड/अनहाइड कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + O: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Bookmark Manager टैब को खोल सकते हैं।
- Ctrl + Shift + D: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में खुली हुई सभी Tabs को एक साथ Bookmark कर सकते हैं।
- Ctrl + F5: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Webpage को Hardly Refresh कर सकते हैं।
- Ctrl + Enter: किसी भी वैबसाइट का नाम लिखकर इस शॉर्टकट की को दबाने से www और .com के साथ वह वैबसाइट न्यू विंडो में खुल जाएगी। जैसे आपने Google की एड्रैस बार में सिर्फ vaishnavicomputercenter लिखा और इस shortcut key को दबाया तो आपकी वैबसाइट मौजूदा टैब में खुल जाएगी।
- Ctrl + Shift + Enter:किसी भी वैबसाइट का नाम लिखकर इस शॉर्टकट की को दबाने से www और .com के साथ वह वैबसाइट न्यू विंडो में खुल जाएगी।
- F6: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Address Bar, Bookmark Bar और टैब पर स्विच कर सकते हैं।
Buy HDMI Cable to Connect 2 or more Monitor
Google Chrome के Webpage की Shortcut Keys in Hindi
- Ctrl + P: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में खुले Current Page को Print कर सकते हैं।
- Ctrl + O: इस Shortcut key के उपयोग से कम्प्युटर से Google Chrome में पहले से सेव की हुई फ़ाइल को Open कर सकते हैं।
- Ctrl + U: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में किसी भी वैबसाइट के एक्टिव पेज का Source Code देख सकते हैं।
- Ctrl + S: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Current page को कम्प्युटर में Save कर सकते हैं।
- Ctrl + R / F5: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में खुले हुये पेज को Reload कर सकते हैं।
- Ctrl + Shift + R / Shift + F5: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Page को रीलोड कर सकते हैं।
- Ctrl + D: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Current पेज को Bookmark करके सेव करना।
- Ctrl + Shift + D: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में जितनी भी Tabs खुली हुई हो, उन्हे एक न्यू फोंल्डर में Bookmark करके सेव कर सकते हैं।
- Ctrl + 0: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome मे बढ़े हुये फॉन्ट साइज़ को Default Font Size में कर सकते हैं।
- Ctrl + Left Arrow: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Text Field में अपने Cursor को लास्ट Word की शुरुआत में ले जा सकते हैं।
- Ctrl + Right Arrow: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में अपने Cursor को Next Word पर ले जा सकते हैं।
- Ctrl + Backspace: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Text Field में पिछला वाला शब्द मिटा सकते हैं।
- Ctrl + + : इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Active page में सभी कुछ बड़े साइज़ में करने के लिए।
- Ctrl + – : इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Active page में सभी कुछ छोटे साइज़ में करने के लिए।
- Shift + Tab: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Webpage में क्लिक करने वाले items पर पीछे की तरफ move करना।
- Shift + Space Key / Page Up: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Webpage को ऊपर की तरफ Scroll कर सकते हैं।
- Space Key / Page Down: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Webpage को नीचे की तरफ Scroll कर सकते हैं।
- Esc: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Webpage को Reload होने से रोक सकते हैं।
- Tab: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome के Webpage में क्लिक करने वाले items पर आगे की तरफ move करना।
- F11: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Full Screen mode को ऑन/ऑफ कर सकते हैं।
- Home: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में Webpage के टॉप पर जा सकते हैं।
- End: इस Shortcut key के उपयोग से Google Chrome में खुले हुये Webpage में नीचे जा सकते हैं।
9 Comments